आज कई लोग एसे भी है जो अपने घर से हि बिजनेस चला रहे है और अच्छा पैसा भी कमा रहे वो भी बिना मेहनत के । दोस्तों आज मै आपके सामने कुछ एसे बिजनेस आयडिया लेकर आया हू जिनको अपनाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते है और ज्यादा लागत भी नही आती है
कम्प्यूटर लर्निंग सेंटर
दोस्तो आज हमारा समाज दिन पर दिन आधुनिक होता जा रहा है और टेक्नोलॉजी भी बढती चली जा रही है जिस कारण आज सभी व्यक्ति कम्प्यूटर का नालेज रखना चाहते हे अगर आप के पास 5-6 कमरे है तो आप एक कम्प्यूटर सेंटर खोल सकते है आपको बस कुछ कम्प्यूटर खरीदने होगे और बच्चो को चलाना सीखाना होगा ।
Home Tuition करके
दोस्तो अगर आप पढाई मे ज्यादा रुचि रखते है तो आप घर बैठे बच्चों को कोचिग पढा सकते है आज कल यह बहुत ज्यादा चलन मे है ।इसके लिये आपको बस एक कमरा बच्चों के बैठने के लिये टेबल चेयर कि आवश्यकता होगी । इसमे आप लगभग दस हजार तक की लागत लगा सकते हैं ।
इवेंट प्लानर
दोस्तो अगर आपको मैनेजमेंट मे रुचि है तो यह काम आपके लिये बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि आज कल लोग इतने व्यस्त रहने लगे है कि उनके पास घर मे होने वाले प्रोग्राम कि तैयारी के लिये समय हि नही रहता है एसे मे वो एक अच्छा प्लानर चाहते है जो उनके काम को देख सके ।
ToY business
दोस्तो खिलौने सभी को पसंद होते है और सभी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं अगर आप साफ्ट ट्वाय का बिजनेस करते है तो आपके लिये बेहतर Option हो सकता है ।
Aquarium business
आज सभी लोग अपने घर को सजाने के किये aquarium का इस्तेमाल करते हैं और इसमे रंगीन मछलियों को रखते हैं अगर आप भी चाहे तो अपने घरे aquarium बनाकर बिजनेस शुरु कर सकते हैं इसमे आपको कम से कम 60,000 कि लागत लगानी होगी।