6 ऐसे दमदार शेयर, जिन पर मिल सकता है गारंटी रिटर्न – कोरोना महामारी के कम होने का सबसे ज्यादा असर अगर कहीं दिखा है, तो वो है शेयर बाजार। कोरोना महामारी के असर के कम होने के बाद से अभी तक कई कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल आया है। जानकारों का भी कहना है कि बीता एक साल मिडकैप शेयरों के लिए काफी शानदार रहा है। यही वजह है कि देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार हो रहा है।
मिडकैप शेयरों पर भारी रिटर्न को देखते हुए लोगों के बीच इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा हो रही है। अगर आप भी चाहते हैं कि आप मिडकैप शेयरों में अपना पैसा लगाएं और आपको जबरदस्त मुनाफा हो, तो ऐसे में हम आपको 6 ऐसे शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आपको तगड़ा मुनाफा हो सकता है।
जानिए कौन से हैं वो 6 शेयर :-
शॉर्ट टर्म – Andhra Sugars
अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए किसी ऐसे शेयर में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है आंध्रा शुगर्स। शॉर्ट टर्म में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए आप इन शेयरों के साथ जा सकते हैं। इन शेयरों के लिए 685 रुपए का टारगेट दिया गया है। साथ ही 650 रुपए पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह भी दी गई है। जानकारों के मुताबिक आप इन शेयरों के साथ जा सकते हैं। वैसे भी शुगर सेक्टर में इस समय तेजी का माहौल है। तो यह शेयर आपको मुनाफा देकर जा सकते हैं।
पोजिशनल – HOEC
अगर आप बेहतर मुनाफे के लिए पोजिशनल पिक में किसी शेयर का चुनाव करना चाहते हैं, तो इसमें आप HOEC के शेयर ले सकते हैं। इस कंपनी के शेयरों के लिए 240 रुपए का टारगेट दिया गया है। जबकि इन पर स्टॉप लॉस भी 180 रुपए लगाने की सलाह है। जानकारों का कहना है कि 4 से 5 हफ्ते की गिरावट के बाद इसमें अपसाइड मूवमेंट बन रहा है।
Read More – यह है 3 बेहतरीन शेयर जो अपने निवेशक को बना चुके हैं करोड़पति
लॉन्ग टर्म – CESC
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक यह लॉन्गटर्म का ऐसा शेयर है, जिस पर भविष्य में भी बेहतर मुनाफे की संभावना है। यह शेयर पॉवर प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का है। यह कंपनी भारत में नोएडा के अलावा वेस्ट बंगाल में भी काम कर रही है। अगर आप चाहते हैं किस आप जल्द से जल्द मुनाफा कमाएं, तो आप इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं।
लॉन्ग टर्म – Green Ply Industries
लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए यह एक और बेहतर विकल्प है, जिस पर आपको दमदार मुनाफा मिल सकता है। शेयर बाजार के जाने माने जानकार राजेश पालविया भी इन शेयरों के साथ जाने की सलाह देते हैं। इन शेयरों के लिए 315 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि इन पर 220 रुपए स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है। इन शेयरों पर आप पैसा लगाकर आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।
पोजिशनल – West Coast Paper
पोजिशनल पिक के रूप में आप इन शेयरों के साथ भी जा सकते हैं। इन शेयरों पर भी आपको 290 रुपए का टारगेट दिया गया है। जबकि 245 रुपए पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी गई है। जानकारों का कहना है कि पेपर सेक्टर में इन दिनों तेजी का दौर है और यह शेयर भी पेपर सेक्टर के ही हैं। इसलिए इनमें आने वाले समय में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। जानकारों के मुताबिक चीन में प्रोडक्शन घटने का फायदा ये हो रहा है कि इन कंपनियों के नतीजे काफी बेहतर जा रहे हैं।
शॉर्ट टर्म – Orient Electric ltd
शॉर्ट टर्म में निवेश के लिए यह बेहतर समय है और इसके लिए अगर आप बेहतर शेयर के बारे में देख रहे हैं। तो इस कंपनी के शेयर आपको शॉर्ट टर्म में बेहतर मुनाफा दे सकते हैं। इसमें 430 रुपए से लकर 440 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 375 रुपए पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है।