ICICI Direct के अनुसार अगले 3 महीने में ये 2 शेयर देंगे 20 फीसदी मुनाफा – पिछले कुछ महीनों में शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली है। कई सारे शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कई सारे ऐसे भी शेयर रहे हैं जिन्होंने 5 से 6 गुना रिटर्न दिया है।
हालांकि बहुत सारे रिटेल निवेशकों का यह सवाल रखता है कि आखिर ऐसा कौन सा शेयर चुना जाए जो भविष्य में मुनाफा दिला सके। ICICI Direct ने अपने निवेशकों को 2 शेयर सुनने की सलाह दी है जो अगले 3 महीने में 20% तक मुनाफा दिला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं 2 शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ICICI Direct ब्रोकरेज फर्म है, जो स्टॉक मार्केट निवेशकों को डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कराने की सुविधा प्रदान करती है। इसके साथ ही साथ यह फर्म निवेशकों को अच्छे-अच्छे शेरों के बारे में भी बताती है ताकि उन्हें निवेश करने में सुविधा हो सके।
इसीलिए हाल ही में उन्होंने Delivery Pickup, Historic Volatility और Futures & Options universe से निकले Historic stock buying patterns के अनुसार फिल्टर करके 162 स्टॉक चुनें हैं, जिसमें से उन्होंने टाटा मोटर्स और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है।
Read More – अनलिस्टेड शेयर ट्रेडिंग और ग्रे मार्केट में क्या अंतर है? मार्केट में लिस्टेड होने से पहले शेयर कैसे खरीदें?
भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स का वाहन बनाने वाली कंपनियों में सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इसके साथ ही साथ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक सरकारी तेल कंपनी है। यह तो आप बखूबी जानते होंगे कि दिन-प्रतिदिन पेट्रोल एवं डीजल के दाम महंगे होते जा रहे हैं। कीमत महंगे हो जाने के बाद भी लोग इसका उपयोग नहीं छोड़ सकते हैं।
इतना ही नहीं दिन प्रतिदिन बहुत सारे लोग नए नए वाहन भी खरीद रहे हैं। लोग टू व्हीलर गाड़ियों से बढ़कर फोर व्हीलर गाड़ियां खरीद रहे हैं। ऐसे में फोर व्हीलर गाड़ी बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स और तेल बेचने वाली कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के शेयरों की कीमत अगले 3 महीनों में बढ़ सकती है।
Tata Motors
ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स का प्रदर्शन अपने प्रतियोगी कंपनियों की तुलना में बेहतर है। हालांकि कोरोना महामारी के दूसरे लहर के दौरान चार पहिया वाहनों की खरीद में काफी कमी दिखी है। लेकिन दूसरी लहर समाप्त होने के बाद जैसे ही बिजनेस में बढ़ावा हुआ वैसे ही चार पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी बढ़ी। आगे भी यह बढ़ोतरी जारी रहेगी इसलिए अगले 3 महीनों में टाटा मोटर्स के शेयरों में 19% की वृद्धि हो सकती है। वर्तमान समय में आप इसे ₹295 से लेकर ₹303 में खरीद सकते हैं। ICICI Direct ने अगले 3 महीने में इसके शेयरों की कीमत ₹360 तक आती है।
2. Indian Oil Corporation (IOCL)
जुलाई के दूसरे हफ्ते से ही इंडियन आयल कारपोरेशन के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। अब तक इसके शेयर 10% तक नीचे गिर चुके हैं। लेकिन ICICI Direct के अनुसार अब इनके शेयर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। यदि वोलेटिलिटी के हिसाब से इसके शेयर पर गौर किया जाए तो इसके 30 दिनों की वोलेटिलिटी कम रही है और 60 दिन की वोलेटिलिटी भी अब धीमी हो चुकी है।
ICICI Direct ने यह दावा किया है कि आने वाले सप्ताह में इंडियन आयल कारपोरेशन के शेयर में तेजी देखने को मिलेगी। आने वाले 3 महीनों के अंदर इसके शेयर 20% अधिक तक मुनाफा दिला सकते हैं। यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना पसंद करते हैं तो आइओसीएल के शेयर में निवेश करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप कम समय के लिए भी निवेश करना पसंद करते हैं तो आने वाले 3 महीने में इसके शेयर आपको बेहतर मुनाफा दिला सकते हैं।