भारत में बीमा क्षेत्र में काम करने वाली टॉप 8 कंपनियां – वैसे तो कहा जाता है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, आज जो ठीक ठाक है, पता नहीं कल वह हो न हो। यही वजह है कि इंसान जब कमाना शुरू करता है, तो उसे आने वाले कल की चिंता सताने लगती है और वह अपने कल और अपने परिवार वालों का कल संवारने की शुरुआत कर देता है। अब आप सोच रहे होंगे कि वह आखिर यह कैसे करता है। दरअसल ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। हम बात कर रहे हैं इंश्योरेंस की। इसमें जीवन बीमा और मेडिकल बीमा से लेकर सभी तरह के बीमा शामिल होते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बीमा क्षेत्र की 8 टॉप कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में लोग भी इंश्योरेंस कराने को लेकर जागरुक हुए हैं और इसकी वजह से इंश्योरेंस कंपनियों की लॉटरी भी लगी है। हालांकि बीमा कराते समय हमारे दिमाग में ये ख्याल जरूर आता है कि आखिर हम इंश्योरेंस किस कंपनी से कराएं, जो सबसे ज्यादा विश्वासपात्र हो। इसीलिए अब हम आपको बीमा क्षेत्र में काम करने वाली टॉप 8 कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
ये हैं वो टॉप 8 कंपनियां
1. बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस
अगर बीमा क्षेत्र की बात की जाएगी, तो इसमें बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी का नाम भी शामिल किया जाएगा। यह कंपनी देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज की ओर से चलाई जा रही है। इस कंपनी ने अपना नाम प्रॉपर्टी बीमा के क्षेत्र में काफी ज्यादा बनाया है और यह कंपनी भारत में 2001 से काम कर रही है। भारत में इसके कुल 200 ऑफिस हैं।
2. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस
प्राइवेट बीमा कंपनियों की बात की जाए, तो इस क्षेत्र में आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस काफी बड़ी कंपनी है, जो कि कई तरह के क्षेत्र में बीमा की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है। यह आईएसओ 9001:2000 आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने वाला पहला भारतीय संगठन है। इस कंपनी को भी आईसीआरओ की ओर से AAA रेटिंग प्रदान की गई है।
Read More – होम लोन देने वाली 5 बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां
3. ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी भारत में बीमा क्षेत्र में काम करने वाली एक टॉप रैंकिंग कंपनी है। जिसे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कई बेहतरीन रेटिंग भी प्रदान की गई हैं। जिसमें एएम बेस्ट की ओर से B++ रेटिंग प्रदान की गई है, यह एक अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी है। भारत में इस कंपनी के 26 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और इसके अलावा 900 ऑपरेटिंग कार्यालय भी हैं।
4. इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस भारत में खुदरा ग्राहकों को खान पान करने के लिए एक पूरी तरह स्वामित्व वितरण चैनल प्रदान करने वाली यह एकमात्र कंपनी है। मौजूदा समय में इस कंपनी में 1400 कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह ऑटोमोबाइल के अलावा फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भी बीमा करने वाली एक प्रमुख कंपनी है। मौजूदा समय में भारत में इसके 110 ऑफिस हैं।
5. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC)
भारत में बीमा क्षेत्र की सबसे टॉप कंपनी की बात करें तो उसमें सरकारी क्षेत्र की LIC का नाम सबसे ऊपर आता है। यह कंपनी आपको लाइफ इंश्योरेंस, पेंशन प्लान और व्यक्तिगत बीमा से लेकर सभी तरह के बीमा की सुविधा देती है। आपको बता दें कि इस बीमा कंपनी के पास मौजूदा समय में 12 मिलियन पॉलिसी होल्डर हैं और लगभग 9 लाख एजेंट हैं। अभी तक यह कंपनी 120 मिलियन पॉलिसी दे चुकी है। यह कंपनी भारत में साल 1964 से काम कर रही है और अपनी सेवाओं के जरिए लोगों की सबसे ज्यादा विश्वासपात्र बनी हुई है।
6. न्यू इंडिया इंश्योरेंस
न्यू इंडिया इंश्योरेंस बीमा कंपनी का नाम भी भारत में काफी लोकप्रिय है। हालांकि जब सेटेलाइट इंश्योरेंस के क्षेत्र की बात होगी, तब इस कंपनी का नाम सबसे ऊपर आएगा। भारत में इस कंपनी के 1068 ऑफिस हैं और साथ ही यह कंपनी भारत के बाहर कई देशों में काम कर रही है। जैसे- फिजी, जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूके।
7. ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की विश्वसनीयता इतनी ज्यादा है कि इसने फिच के माध्यम से नेशनल फाइनेशियल स्ट्रेंथ रेटिंग AAA लाइफ इंश्योरेंस के क्षेत्र में हासिल किया हुआ है। यही नहीं इस कंपनी ने लगातार तीन बार विश्वयनीय प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का खिताब भी जीता है। इस कंपनी के पास 2 लाख से ज्यादा एडवाइजर हैं।
8. बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस
बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस भारत में जीवन बीमा क्षेत्र में काम करने वाली एक जानी मानी कंपनी है। मौजूदा समय में यह कंपनी यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान और फ्री लुक सुविधा के अलावा वित्त्तीय सेवा और व्यापार निरंतर योजना की सुविधा भी प्रदान करती है।