लेमिनेशन बनाने का व्यापार कैसे शुरु करें? – लेमिनेशन एक कवर हैं जो किसी भी वस्तु पर चढ़ाया जाता है, जो कि उस वस्तु को साफ व सुरक्षित रखता है। पहले बहुत ही कम लेमिनेशन का उपयोग किया जाता था लेकिन आज किसी भी आइटम को खरीदते ही सबसे पहले उसे सुरक्षित रखने के लिए लेमिनेशन का यूज किया जाता हैं। लेमीनेशन सभी तरह की होती है, ओर उनके काम ओर कार्यक्षमता भी अलग अलग होती हैं।
आमतौर पर लेमिनेशन का उपयोग fiberbord या अन्य कणों पर बेहतर दिखने एवम उन्हे प्रति रोधी सपोर्ट देने के लिए किया जाता हैं। लेमीनेशन की एक परत भी हो सकती है या एक से अधिक भी हो सकती है। प्रत्येक परत का अपना खुद का एक अलग अलग काम होता है।
लेमिनेशन के फायदे
● लेमिनेशन से किसी भी वस्तु को एक मजबूती मिलती हैं।
● किसी भी आइटम को स्क्रैच ,दाग, धब्बे गंदापन, जल, नम आदि नुकसानो से सुरक्षा प्रदान करने के इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। स्पष्ट रूप से कहें तो लेमिनेशन का मतलब किसी भी आइटम को सुरक्षा देना है।
● यह किसी भी वस्तु पर लिखे हुए शब्दों को अधिक चमकदार और स्पष्ट दिखाती हैं। जिसके कारण वस्तु को एक प्रोफेशनल लुक मिलता हैं।
● लेमिनेशन पूरी तरह से पारदर्शी होता है ,जिसमें आर पार देखा जा सकता है। जिसके कारण यह किसी भी वस्तु पर प्रिंटिंग को खराब नहीं करता हैं। लेमिनेशन करने में ज्यादा अधिक खर्चा भी नहीं आता है।
लेमिनेशन पेपर का व्यापार करने के लिए आवश्यक सामग्री
ऐसे तो इस व्यापार को शुरू करने के लिए बहुत से जरूरी सामानों की आवश्यकता होती है, परंतु जो मुख्य रुप से यह सब बिजनेस के आकार पर निर्भर करता है। इस व्यापार को आप चाहें तो अपने घर पर ही स्टार्ट कर सकते हो या फिर आप को इसके लिए किराए पर दुकान लेनी पड़ सकती हैं । जगह इतनी होनी चाहिए कि वहां पर मशीनों का रखरखाव आसानी से हो सके, और कुछ जगह खाली भी रखी जा सके।
● इलेक्ट्रॉनिक मशीनें
● जमीन
● खर्च
● लाइट
● जीएसटी नंबर आदि।
इलेक्ट्रॉनिक मशीन
आप अपने व्यापार को जितना बड़ा करना चाहते हैं मशीनों का उपयोग भी उन पर ही निर्भर करता है। क्योंकि यह उस की उत्पादन केपीसीटी पर डिपेंड करता है। इस बिजनेस में बहुत सी अलग-अलग प्रकार की मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए यह आपके बजट पर निर्भर करता है।
Read More – अपना खुद का t-shirt प्रिंटिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?
अगर आप इसे कम बजट में शुरू करें तो यह आपके लिए अच्छा रह सकता है बाद में आप इसे बड़ा भी कर सकते है। अगर आप कम बजट के साथ मशीन लगवाना चाहते हैं तो इसमें आपको पांच से दस लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अगर आप इससे बड़े लेवल पर स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 40 से 50 लाख के लगभग रुपयों की जरूरत होगी। व्यापार को शुरू करने के लिए आपको निम्न मशीनों की आवश्यकता पड़ेगी।
● पेपर लेमिनेशन मशीन
● कोल्ड लेमेंटिंग मशीन
● रोल टू रोल लेमिनेशन मशीन
● ग्लास लेमिनेशन मशीन
● फिल्म लेमीनेशन मशीन
● पाउच लेने लेमीनेटर आदि
1.जमीन
लेमिनेशन के बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को सबसे पहले जमीन की आवश्यकता पड़ती हैं, इसके अंदर प्लॉट बनाने पड़ते हैं। जमीन ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर यातायात की समस्या ना हो और चार पहियों के साधन आसानी से आ जा सके। इसके लिए आपको पच्चीस सौ से तीन हज़ार स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।
2. दस्तावेज़
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले कुछ व्यक्तिगत दस्तावेजों और कानूनी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं।
● आईडी प्रूफ:- आधार कार्ड ,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
● एड्रेस प्रूफ:- राशन कार्ड, बिजली बिल
● इंश्योरेंस
● बैंक अकाउंट पासबुक
● फोटोग्राफी ,मेल आईडी ,मोबाइल नंबर आदि
बिजनेस दस्तावेज़
● व्यापार रजिस्ट्रेशन
● व्यापार पैन कार्ड
● जीएसटी नंबर आदि।
3.अन्य
लेमिनेशन बिजनेस को शुरू करने के लिए जमीन के साथ बिजली और पानी की व्यवस्था होना भी आवश्यक होता है। क्योंकि मशीनों को सारा काम बिजली द्वारा ही संचालित होता है। इसलिए चीजों का होना भी किसी भी बिजनेस को करने के लिए अनिवार्य होता हैं।
अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर से शुरुआत करते हैं तो आपको इसमें अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। आप इस बिजनेस को निचले स्तर से भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप कम खर्च करके बिजनेस को अच्छे से समझ सकते हैं उसके बाद आप बिजनेस को बड़ा भी कर सकते हैं।