क्या आप जानते हैं कि कैसे बदलते हैं पीएफ का अकाउंट नंबर? – किसी भी नौकरीपेशा इंसान के लिए उसका पीएफ खाता काफी ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इस खाते में उसकी वह बचत होती है, जिसे वह अपनी सबसे ज्यादा जरूरत पर निकालना चाहता है। हालांकि कभी-कभी पीएफ खाते से पैसा निकालने में काफी ज्यादा परेशानी होती है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है, बैंक खाते का सही न होना। इसकी वजह से पीएफ से सही समय पर पैसा नहीं निकल पाता है और हमारे कई जरूरी काम अटके रहते हैं।
अगर आपको भी इसी तरह की परेशानी हो रही है और आप अपने पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं, तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आपका पीएफ का खाता सही बैंक अकाउंट में जाए और अगर आप अपना पीएफ का बैंक खाता बदलना चाहते हैं, तो जानिए आप किस तरह से यह पूरी प्रक्रिया निपटा सकते हैं।
सबसे पहले जान लें ये बातें-
आपको बता दें कि पीएफ का बैंक खाता बदलने की प्रक्रिया आपको UAN पोर्टल पर निपटानी होगी। जिस पर जाकर आप ऑनलाइन ही इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आपको अपना बैंक खाता बदलने के लिए दो सबसे अहम चीजों की जरूरत होती है, बिना इसके आप अपना बैंक खाता नहीं बदल सकते हैं। जानिए कौन सी हैं वो दो अहम चीजें-
सबसे पहली चीज है UAN नंबर। यह नंबर आपका यूएएन पोर्टल पर यूजर आईडी के रूप में इस्तेमाल होता है और आपकी सभी जानकारियां इसी यूजर आईडी में सेफ रहती हैं। बिना इसके आप पीएफ का कोई भी काम ऑनलाइन हीं कर सकते हैं।
दूसरा है EPFO पासवर्ड। यूएएन नंबर के अलावा आपके पास यह पासवर्ड भी होना चाहिए। क्योंकि यूएएन नंबर एक्टिवेट करते समय जो भी पासवर्ड आप बनाते हैं, उसकी जरूरत यहां पर होती है। हालांकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल भी गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, ऑनलाइन पोर्टल पर ही आप इसे दोबारा से पा सकते हैं।
इस तरह से बदल सकते हैं बैंक खाता –
आप पीएफ के बैंक खाते को अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से बदल सकते हैं, इसके लिए आपको 7 स्टेप को फॉलो करना होता है। जानिए कौन से हैं वो स्टेप-
पहला स्टेप –
सबसे पहले आपको यूएएन पोर्टल -https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस लिंक पर क्लिक करके खोलना है।
इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का यूएएन नंबर डालना है।
इसके बाद आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। तीसरे नंबर पर आपको कैप्चा कोड डालना होगा।
बाद में साइन इन बटन पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट खुल जाएगा।
दूसरा स्टेप –
इतना करने के बाद आपके ईपीएफ अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जाता है। जिसमें आपको मेन मेन्यू में 5 ऑप्शन दिखाई देते हैं।
इनमें आपको एक ऑप्शन मैनेज का दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद आपको फिर से 5 ऑप्शन दिखते हैं। जिसमें से आपको KYC पर क्लिक करना है।
तीसरा स्टेप –
तीसरे स्टेप में आपको KYC में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देता है। जिसमें आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को फिर से अपडेट कर सकते हैं।
इन्हीं ऑप्शन में एक होता है बैंक का ऑप्शन। जिस पर क्लि करेंगे, तो वह ऑप्शन खुल जाएगा।
चौथा स्टेप –
बैंक का ऑप्शन खुलने के बाद आपको कई सारे मेन्यू दिखते हैं, जिसमें आपको अपने नए बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारियां देनी होती हैं। जिसमें आपका नाम, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएस कोड और सभी जानकारियां देनी होती हैं। जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट फिर से अपडेट हो जाता है।
पांचवां स्टेप –
चौथे स्टेप पर आप जसे ही सेव पर क्लिक करेंगे, तो पांचवे ऑप्शन में आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा। इसमें आपको अपना ओटीपी निश्चित जगह पर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा।
छठा स्टेप –
आपके पास एक मैसेज आता है और इसके बाद आपका बैंक अकाउंट वैरिफाई करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। जैसे ही वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद UAN से आपके बैंक अकाउंट को जोड़ दिया जाता है। इस संबंध में एक सूचना आपके मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाती है।
आखिरी स्टेप –
जैसे ही आपका बैंक अकाउंट पीएफ में अपडेट हो जाता है। तो आपका नया बैंक अकाउंट नंबर स्क्रीन पर KYC Pending For Approval की टेबल में दिखने लगेगा। इसे जैसे ही मंजूरी मिलती है, यह आपके यूएएन और ईपीएफ अकाउंट से जुड़ जाता है।