Sapphire Foods IPO : जानिए कंपनी के शेयर पर निवेश के हैं क्या फायदे और नुकसान – क्या आप भी आईपीओ में इंटरेस्ट रखते हैं और यह भी चाहते हैं कि इसके जरिए आप जल्द से जल्द मोटी कमाई कर सकें। अगर आपका जवाब हां में है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि सफायर फूड इंडिया का आईपीओ 9 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह कंपनी KFC और Pizza जैसे फूड चेन को ऑपरेट करती है।
इस कंपनी के आईपीओ में आप 9 नवंबर से 11 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं। जिसके लिए प्राइस बैंड 1120 रुपए से 1180 रुपए तय किया गया है। अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो जल्दी ही कर दें। इस कंपनी के शेयर 22 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
कंपनी का मानना है कि वह इस आईपीओओ के जरिए 2073 करोड़ रुपए जुटा सकती है। जिसमें फ्रेश इक्विटी शेयर न होकर ऑफर फॉर सेल ही होंगे। अगर आप भी इसमें पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको इसकी सभी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं। आपको इसमें पैसा लगाने से पहले फायदे और नुकसान दोनों के बारे में ही जान लेना चाहिए।
शॉर्ट टर्म के लिए न लगाएं पैसा
अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं, तो आपके इसके शेयरों में छोटे समय के लिए पैसा न लगाकर लंबे समय के लिए पैसे निवेश करने चाहिए। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि यह एक बढ़िया ब्रांड है और इसके ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है। जिसमें आगे का पोटेंशियल भी काफी अच्छा दिख रहा है। कंपनी आगे अपने बिजनेस को और भी बढ़ा सकती है, ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए पैसा लगाते हैं, तो आपके लिए यह एक फायदे का सौदा होगा।
Read More – यह है 3 बेहतरीन शेयर जो अपने निवेशक को बना चुके हैं करोड़पति
जल्दबाजी न करें, हो सकता है नुकसान
इस कंपनी के आईपीओ को लेकर जानकारों का कहना है कि यह कंपनी अभी तक मुनाफे में नहीं आ पाई है, ऐसे में इसके आईपीओ में पैसे लगाना जल्दबाजी होगी। यह आईपीओ भी पूरी तरह से ऑफर ऑफ सेल पर बेस्ड है। मतलब यह कि कंपनी के पास पैसा नहीं जाएगा। कंपनी ने 3 महीने पहले अपने पुराने निवेशकों को जिस भाव पर शेयर दिए थे, इसके डबल प्राइस पर यह इश्यू लाए जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी तरह की जल्दबाजी आपको नुकसान दे सकती है।
जानिए किसके लिए है कितना रिजर्व
इस कंपनी के आईपीओ में 12 शेयरों का एक लॉट होगा। जिसमें अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इश्यू में कम से कम 14160 रुपए लगाने जरूरी होंगे। जिसमें 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए है, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए है और 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा।
कंपनी में है कई हिस्सेदारी
इस कंपनी में कई हिस्सेदारी है, जिसमें Sapphire Foods Mauritius की हिस्सेदारी 46.53 फीसदी है, जबकि WWD Ruby Holds की हिस्सेदारी 18.79 फीसदी है, इसके अलावा QSR Management Trust की हिस्सेदारी 5.96 फीसदी, Amethyst Pvt Ltd की हिस्सेदारी 6.67 फीसदी, Edelweiss Crosssover Opportunities Fund की हिस्सेदारी 6.83 फीसदी है। जबकि AAJV Investment Trust की हिस्सेदारी भी 0.14 फीसदी है।