सीनियर सिटीजन इन योजनाओं में करें निवेश और पाएं बेहतर रिटर्न – जो भी सीनियर सिटीजन नौकरी से रिटायर हो चुके हैं वह अपने कमाई का पैसा फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में जमा करते हैं जहां से उन्हें 5 से 6% का ब्याज मिल पाता है।
ऐसे में बहुत सारे सीनियर सिटीजन यह सोचते हैं कि आखिर पैसे को कहां पर निवेश किया जाए जहां से उन्हें फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करने के मुकाबले बेहतर रिटर्न प्राप्त हो सके। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करके आप फिक्स डिपाजिट अकाउंट के मुकाबले बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
1. सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS)
सीनियर सिटीजन्स के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। इस योजना के तहत आप एक से अधिक अकाउंट भी खोल सकते हैं। हालांकि इसकी अवधि 5 साल होती है और आप इसमें अधिकतम 15 लाख तक ही निवेश कर सकते हैं।
पिछली तिमाही के अनुसार इस सेविंग स्कीम पर 7.4% वार्षिक ब्याज मिलता है। हालांकि आप इस सेविंग स्कीम के जरिए जितनी कमाई करते हैं उसका टैक्स जमा करना पड़ता है क्योंकि इसे अन्य स्रोतों से हुई आय में गिना जाता है।
Read More – FD करवाने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें
2. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)
अक्सर सीनियर सिटीजन बैंकों द्वारा चलाए जा रहे सेविंग स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करते हैं। लेकिन यदि आप पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी अवधि 5 सालों के लिए होती है और इसमें एक ही बार ब्याज दर तय किया जाता है जो आखिर तक मिलता है।
पिछले तिमाही के अनुसार इस पर 6.66 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज मिलता है। इसमें आप अधिक से अधिक ₹450000 तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ज्वाइंट अकाउंट ओपन करते हैं तो इसमें ₹900000 तक जमा किया जा सकता है।
3. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
यदि आप की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो आप प्रधान मंत्री वाया वंदना योजना में निवेश कर सकते हैं। 31 मार्च 2021 के अनुसार इस योजना में निवेश करने पर 7.4% का वार्षिक ब्याज मिलता है। हालांकि हर साल सरकार द्वारा इसका ब्याज दर तय किया जाता है।
इस योजना में आप अधिकतम 1500000 रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत 10 साल के पॉलिसी टर्म तक यदि पेंशनर जीवित रहा तो उसके द्वारा निवेश की गई रकम और फाइनल पेंशन किस्त जोड़कर मिलती है।
4.फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड
यदि आप योजनाओं में निवेश ना करके सेविंग्स बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड में निवेश करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। 2020 के फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड की अवधि 7 सालों के लिए तय की गई है।
इसका पहला कूपन रेट 7.5% था जिसका पेमेंट 1 जनवरी 2021 को हो चुका है। आपको बता दें कि इसका कूपन रेट यानी ब्याज दर हर साल 1 जुलाई और 1 जनवरी को तय किया जाता है। यह रेट नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के वर्तमान ब्याज दर से जुड़ा होता है।
5. बैंकिंग फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD)
वर्तमान समय में निवेश के इतने सारे विकल्प उपलब्ध हो चुके हैं कि लोग बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करने का बहुत कम विकल्प चुन रहे हैं। लेकिन वर्तमान समय में यह लिक्विड निवेश माना जाता है। इसमें आप अपना पैसा कभी भी निकाल सकते हैं। आप किसी भी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं। इसमें अलग-अलग बैंकों द्वारा मासिक तिमाही छमाही या वार्षिक आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाता है।
फिलहाल कोई भी बैंक वर्तमान समय में फिक्स डिपॉजिट पर 6% से अधिक वार्षिक ब्याज नहीं देता है। लेकिन सीनियर सिटीजन को तीन से 4% का वार्षिक ब्याज मिलता है। इसीलिए फिक्स्ड डिपॉजिट से सीनियर सिटीजन का आकर्षण काफी घटता जा रहा है। हालांकि यदि आप ऊपर बताई गई योजनाओं में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट करने का विकल्प चुन सकते हैं।