होम लोन देने वाली 5 बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां – एक समय ऐसा भी था, जब इंसान के लिए अपने घर का सपना काफी दूर का लगता था लेकिन आज के समय में लोग नौकरी शुरू करते ही अपना घर और गाड़ी भी खरीद लेते हैं। यह सब केवल और कवल कुछ सरकारी योजनाओं और बैंकों के सहयोग से संभव हो पाया है। यही वजह है कि बीते कुछ सालों में बैंकों की ओर से दिए जाने वाले होम लोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको देश में होम लोन देने वाले 5 बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
वैसे तो भारत में काम करने वाले कई सरकारी बैंक भी हैं, जो होम लोन की सुविधा ग्राहकों को दे रहे हैं लेकिन इसके अलावा कई निजी क्षेत्र की हाउजिंग फाइनेंस कंपनी और निजी क्षेत्र के बैंक भी हैं, जो लोगों के घर के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको देश की पांच सबसे बड़ी हाउजिंग फाइनेंस कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं
ये हैं वो 5 सबसे बड़ी हाउजिंग फाइनेंस कंपनियां
1 – एचडीएफसी
होम लोन देने के मामले में एक अलग पहचान बनाने वाले हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने लोगों के लिए होम लोन लेना काफी आसान बना दिया है। यह देश में होम लोन देने वाला सबसे बड़ा संस्थान है। इसमें होम लोन पर ब्याज दरें भी 9.4 प्रतिशत से लेकर 9.9 प्रतिशत तक हैं। इसके जरिए आप नया मकान खरीदने, घर बनाने, जमीन खरीदने के अलावा अपने घर को रेनोवेट करने के लिए भी लोन ले सकते हैं।
2 – इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
अगर आप इस संस्था के जरिए होम लोन लेना चाह रहे हैं, तो आपको प्रॉपर्टी की कीमत का लगभग 80 फीसदी तक लोन मिल सकता है। यही नहीं इसके लिए ब्याज दरें भी 8.35 फीसदी से लेकर 10.40 फीसदी तक चुकानी होंगी। अगर आप आईबीएचएफएल से होम लोन ले रहे हैं, तो न ही आपको गारंटर देना होता है और अगर समय से पहले ही अपना लोन चुकाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज भी नहीं देना होता है।
Read More – रियल एस्टेट बिजनेस क्या है? रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें?
3 – एसबीआई
इस मामले में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई का नाम सबसे ऊपर आता है, जो पिछले कई सालों से लोगों की सेवा कर रहा है और उनकी हर ख्वाहिश को पूरा करने में भी मदद कर रहा है। आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे ज्यादा ग्राहकों के साथ साथ कॉर्पोरेट ग्राहकों को भी लोन प्रदान कर रहा है। देश भर में इसकी कुल 17000 बैंक शाखाएं हैं। एसबीआई होम लोन इसलिए भी दूसरे बैंकों के होम लोन से अलग है, क्योंकि इसकी ब्याज दरें दूसरो की तुलना में काफी कम होती हैं और इसमें आपसे कोई हिडेन चार्जेस नहीं लिए जाते हैं।
इस बैंक से आप 30 साल के लिए होम लोन ले सकते हैं। यही नहीं अगर आप समय से पहले ही लोन चुकाना चाहते हैं, तो इसमें आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है और आप यह आसानी से कर सकते हैं। एसबीआई की ओर से होम लोन पर ली जाने वाली ब्याज दरें 8.50 प्रतिशत से लेकर 8.70 प्रतिशत तक है।
4 – पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस
पंजाब नेशनल बैंक देश में सरकारी क्षेत्र में काम करने वाला काफी बड़ा बैंक है और साथ ही पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी नाम से होम लोन प्रदान करने वाली कंपनी भी काम कर रही है। यह कंपनी साल 1988 में स्थापित हुई थी, जो कि आपको घर खरीदने के अलावा इंटीरियर में सुधार और घर बढ़ाने के लिए भी लोन की सुविधा प्रदान करती है। यह भारतीयों के अलावा एनआरआई को भी होम लोन देती है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से होम लोन लेने के लिए आपको 9.25 प्रतिशत से लेकर 11 प्रतिशत तक ब्याज देना पड़ता है।
5 – एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस
इन चार संस्थानों के बाद नंबर आता है एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का। यह भी देश में होम लोन प्रदान करने वाली बड़ी कंपनियों में शुमार है। इससे आप घर को घरीदने से लेकर घर की मरम्मत तक के लिए लोन ले सकते हैं। इस कंपनी से लिए गए लोन पर ब्याज दरें भी ज्यादा नहीं है, आपको महज 8.50 फीसदी से लेकर 8.70 फीसदी तक ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है। इस कंपनी से लिए गए होम लोन पर आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होती है।