आप इस तरह से बिना मोबाइल नंबर के सेट कर सकते हैं UAN पासवर्ड – किसी भी नौकरीपेशा इंसान को अपना पीएफ अकाउंट सही से एक्टिवेट करने और उससे पैसा निकालने के लिए यूएएन पासवर्ड की काफी ज्यादा जरूरत होती है। बिना इसके वह अपना पैसा पीएफ अकाउंट से नहीं निकाल सकता है। हालांकि कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग अपना यूएएन (यूजर आईडी) का पासवर्ड भूल जाते हैं। ऐसे में लोग अपना पैसा पीएफ अकाउंट से नहीं निकाल पाते हैं और वह काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं।
हालांकि अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है और आप भी काफी ज्यादा परेशान हुए हैं, तो आपको बता दें कि ऐसी परिस्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। बल्कि कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके आप अपना पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं।
Read More – ईपीएफ बैलेंस चेक कैसे करे
जानिए यूएएन पासवर्ड कैसे बदलें?
यूएएन पोर्टल पर आपको अपना पासवर्ड बदलने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके अपना पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं और फिर से अपने पीएफ अकाउंट को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। जानिए क्या हैं वो स्टेप –
- सबसे पहले आपको यूएएन पोर्टल पर जाकर वेबसाइट को ओपन करना है। जिसे आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं।
- इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको स्क्रीन पर साइन इन ऑप्शन के नीचे Forgot Passworrd का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, तो आपसे आपका यूएएन नंबर और स्क्रीन पर दिखाई दिया जाने वाला कैप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा।
- इतना करने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड OTP मंगवाना होगा। जिसके लिए आपको ओटीपी के बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इस बॉक्स में अपना नंबर भरकर आप उसे वेरिफाई कर दें। इसके वेरिफाई होते ही आपके सामने नया पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको दो बार नया पासवर्ड डालना होगा।
- अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। अब आप यूएएन पोर्टल पर लॉगइन के लिए इस नए पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के यूएएन पासवर्ड कैसे सेट करें?
ऐसे लोगों को अपना यूएएन पासवर्ड बदलने में काफी समस्या आती है, जिनके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करके नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको यूएएन मेंबर पोर्टल में फॉरगॉट पासवर्ड लिंक पर क्लिक करना होगा। जिससे आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको अपना यूएएन नंबर और स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में कैप्चा भरना होगा।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दिखेगा। हालांकि इस नंबर के कुछ अंक आपको नहीं दिखेंगे। ऐसे में आपसे पूछा जाता है कि क्या आप इस मोबाइल नंबर पर अपना ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं।
- हालांकि मोबाइल नंबर नहीं होने की स्थिति में आप नहीं के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं। ऐसे में आपको अपनी पहचान साबित करनी होती है।
- इसके लिए आपको कुछ सावालों के सही जवाब देने होते हैं। जब आपके सारे जवाब सही पाए जाते हैं, तो आप इसके बाद अपना नया पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
- इसमें सबसे पहले आपको अपना नाम, जन्मतिथि और लिंग भरना होता है। यह तीनों चीजें सही होनी चाहिए। इसके बाद आपको पैन या आधार नंबर के जरिए अपने आप को सत्यापित करना होता है।
- आप जैसे ही अपने आधार या पैन नंबर को पहले से जमा नंबर से मैच कराएंगे, वैसे ही आपको नया मोबाइल नंबर को दर्ज करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए वेरिफाई करना होगा।
- इस प्रक्रिया के जरिए आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।